ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा

    रेउसा (सीतापुर)। इफ्तारी के लिए बर्फ लेने जा रहे बाइक सवार दो किशोरों को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने राैंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली मौके पर छोड़कर भाग गया।

    रेउसा थाना क्षेत्र के गांव करसा निवासी फहीम (15) अपने दोस्त गांव निवासी एहसान (16) के साथ मंगलवार शाम बाइक से रेउसा कस्बे से बर्फ खरीदने जा रहा था। तभी बहराइच रोड पर रेउसा मोड़ के पास दूसरी बाइक ने एहसान की बाइक में टक्कर मार दी।

    टक्कर लगने से एहसान और फहीम पास से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्राॅली के आगे गिर गए। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राॅली ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। रेउसा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को रेउसा सीएचसी पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here