मैसेज पर लिंक करते ही छात्रा के खाते से उड़ गए एक लाख, बरतें ये सावधानी

    एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली छात्रा ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें बताया गया कि क्रिप्टो में रुपये जमा करने पर आधे घंटे में ही उनकी रकम को साठ फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। छात्रा ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया।

    लखीमपुर खीरी निवासी बरेली कॉलेज की छात्रा से साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के बहाने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। लखीमपुर खीरी में संपूर्णा नगर के मुरारखेड़ा कॉलोनी निवासी शगुन सिंह बरेली में रामपुर गार्डन में रहकर बरेली कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं।

    मंगलवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली छात्रा ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मेसेज आया। इसमें बताया गया कि क्रिप्टो में रुपये जमा करने पर आधे घंटे में ही उनकी रकम को साठ फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। छात्रा ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उसके मोबाइल में मौजूद ऑनलाइन पेमेंट एप से 99,990 रुपये तीन बार में कट गए।

    छात्रा ने एसएसपी को बताया कि उसके माता-पिता काफी मेहनत से रुपया कमाकर उसे पढ़ा रहे हैं, उसकी ठगी हुई रकम वापस कराई जाए। एसएसपी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला साइबर सेल भेज दिया।

    साइबर सेल ने वापस कराई रकम
    एसएसपी कार्यालय की साइबर सेल ठगी का शिकार हुए लोगों के रुपये वापस कराने का भी काम कर रही है। समय पर सूचना के बाद ऐसा हो पा रहा है। बहेड़ी के शरीफ नगर निवासी रवि सिंह का रिश्तेदार बनकर साइबर ठग ने दो बार में 98000 रुपये खाते से उड़ा दिए थे। रवि ने एसएसपी से शिकायत की तो ठगी गई रकम में से 49000 रुपये साइबर सेल ने वापस करा दिए।

     

    ये बरतें सावधानी

    किसी को आधारकार्ड या पैनकार्ड न भेजें।
    किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है।
    किसी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं।
    किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें।
    वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले बढ़े हैं, इनसे सावधान रहें।
    रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है।
    फिजूल के एप डाउनलोड करने से बचें।
    ठगी होते ही 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
    ठगी का पता चलते ही तत्काल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here