बदमाशों का गिरोह चिह्नित, सात पर गैंगस्टर

    रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं में शामिल गिरोह को चिह्नित किया है। गिरोह के सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

    पुलिस ने जहांगीराबाद क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी शिवम व मुकेेश यादव, देवा के बरेठी गांव निवासी अमित अवस्थी, देवा के श्रीनगर निवासी अमन व रुपचंद्र, बड्डूपुर के जुख्खौर गांव निवासी इस्लामुद्दीन, सीतापुर के मोहाली निवासी नितिन उर्फ अनुराग आर्य के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। एसएचओ लालचंद्र सरोज ने बताया कि गिरोह का सरगना शिवम है। इन अपराधियों ने लूट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। अब पुलिस अपराध से अर्जित इनकी संपत्ति चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई करेगी। संवाद

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here