स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, डॉक्टर भी होने लगे कोरोना संक्रमित

    पानीपत। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब दोबारा डॉक्टर भी संक्रमण की जद में आने लगे हैं। सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इससे अस्पताल की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। एक ही नेत्र रोग विशेषज्ञ को ओपीडी करनी होगी। सोमवार को लगभग साढ़े पांच माह बाद एक ही दिन में कोरोना के चार साल के बच्चे समेत 19 केस मिले। सोमवार को आठ मरला, रिफाइनरी रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज, गांव नारायणा, दो केस समालखा में, जाटल रोड, काबड़ी रोड, मस्ताना चौक, बाबरपुर मंडी, गांव पसीना कला, किशनपुरा, हथवाला, सिद्धार्थ नगर, गांव जाटल, सेक्टर 18, सेक्टर 11, शिव चौक व मॉडल टाउन में कोरोना के केस मिले हैं। इन सबको होम आइसोलेट किया गया है। अब जिले में एक कोरोना मरीज अस्पताल में दाखिल है। बाकी सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

    जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 56 हो चुुके हैं। इससे पहले अक्तूबर में इसे अधिक एक्टिव केस थे। ये सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। 576434 लोगों की अब तक कोविड जांच हो चुकी है। जिले में कोरोना के 36860 केस हो चुके हैं। 682 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर व आईसीयू को भी एक्टिव कर दिया गया है। सोमवार को 150 लोगों की कोविड जांच हुई है। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट आएगी।

    कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। अस्पताल में सख्ती कर दी गई है। डॉक्टरों व स्टाफ को मास्क का प्रयोग करने की हिदायतें दी गई हैं। कोरोना संसाधनों को भी एक्टिव कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
    – डॉ. जयंत आहूजा, सिविल सर्जन

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here