अगर आपके अकाउंट में नहीं आया PM Kisan Yojana का पैसा तो उठाएं अपना फोन और तुरंत कर लें ये काम…

     देश में आज करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त मिल जाएगी। ये किस्त सभी लाभार्थी को नहीं मिलेगी। फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए सरकार अब सख्त हो गई है। इस कारण 14वीं किस्त से लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किसान वंचित होने वाले हैं। अगर आपके अकाउंट में किस्त नहीं आती है तो आपको क्या करना चाहिए?

    आज किसानों के लिए काफी अहम दिन है। आज 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त जारी होगी। इस किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आएगी। इस योजना में सरकार एक साल में 6,000 रुपये की राशि देता है। अभी तक 13वीं किस्त जारी हो गई है। आज किसानों के अकाउंट में इस योजना की 14वीं किस्त आ जाएगी।

    देश में लगभग 3 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान द्वारा कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसी तरह के फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए काफी सख्त हो गया है। अगर किसी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, इसके लिए किसानों को सबसे पहले स्टेटस पर चेक करना चाहिए। अगर किसान का नाम लिस्ट में नहीं होता है तो वो क्या करें? आइए, इन सवालों का जवाब जानते हैं।

    ऐसे चेक करें स्टेटस

    • आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा।
    • अब आपको ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। यहां आप बैंक अकाउंट और आधार नंबर (Aadhaar Number) में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
    • अगर आपने जो ऑप्शन सिलेक्ट किया है उसका नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको गेट डेटा पर क्लिक करना है।
    • अब आपके सामने सारी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यहां आप जान सकते हैं आपकी किस्त में कौन-से अकाउंट में आया है।

    इन नंबरों पर भी करें संपर्क

    सरकार जब किसानों के अकाउंट में 14 वीं किस्त जारी करेंगी तो सभी किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। अगर किसी किसानों के पास मैसेज नहीं आते हैं तो वो ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ वो इन नंबरो पर भी संपर्क कर सकते हैं।

    • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
    • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
    • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
    • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
    • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
    • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here