‘आपने मेरे बच्चों के सिर पर छत दी…’ जहां झुग्गी वहीं मकान स्कीम की लाभार्थी ने पीएम को लिखा पत्र

    PM Modi on Jahan Jhuggi Wahi Makan scheme दिल्ली के कालकाजी की महिलाओं ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिलने पर पीएम मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया है। पीएम ने पत्र साझा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

    PM Modi on Jahan Jhuggi Wahi Makan Scheme दिल्ली के कालकाजी की महिलाओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। महिलाओं ने पीएम को घर देने के लिए आभार जताया है।

    दरअसल, दिल्ली के कालकाजी की महिलाओं ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिलने पर पीएम को पत्र लिखकर आभार जताया है।

    पीएम ने साझा किए पत्र

    पीएम ने पत्र साझा करते हुए कहा,

    “विदेश मंत्री जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। वे बताती हैं कि कैसे इस स्कीम के जरिए उनका वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान बना है। पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए यूं ही प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here