कल्याण ज्वेलर्स में 2 लाख 60 हजार के कीमत का आभूषण चोरी करने व बरामदगी के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत

    कल्याण ज्वेलर्स में 2 लाख 60 हजार के कीमत का आभूषण चोरी करने व बरामदगी के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत

    वाराणसी। सिगरा स्थित कल्याण ज्वेलर्स में 2 लाख 60 हजार रुपये के कीमत का आभूषण चोरी करने के मामले में आरोपी को कोर्ट से राहत मिल गयी। प्रभारी सत्र न्यायाधीश (अनिल कुमार पंचम) की अदालत ने कानपुर निवासिनी माया पांडेय को 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने पक्ष रखा।

    जाने क्या है पूरा मामला

    प्रकरण पक्ष के अनुसार कल्याण ज्वेलर्स सिगरा स्टोर मैनेजर वादी दीपक पाण्डेय ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 2 जनवरी 2024 को दोपहर 02:00 बजे तीन कस्टमर उसके स्टोर पर आए, जिनमें दो महिला एवं एक पुरुष थे। ये तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें स्टाफ गहने दिखा रहा था। स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके चार चूड़ियां पुराकर ले गए। चूड़ियों का वजन 40.500 ग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 2.60.000/- रुपये है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here