लखनऊ- प्रत्याशियों की दूसरी सूची 8 मार्च को जारी करेगी BJP, 7 मार्च को भाजपा संसदीय बोर्ड की होगी बैठक
बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन होगा,सुभासपा, RLD, अपना दल की सीटें तय की जाएंगी,बिजनौर, बागपत सीट आरएलडी को दी जा सकती है,अमरोहा सीट पर भी दावेदारी पेश कर रही आरएलडी- सूत्र.