जानिए चुनाव नतीजों के टॉप 10 अपडेट,अमेरिका में ट्रंप के जीतने के चांस 65%..

    दुनिया की सबसे शक्तिशाली कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला हो रहा है. कुछ ही देर में पिक्चर क्लियर हो जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने लगे हैं और रुझान अभी डॉनल्ड ट्रंप की तरफ झुके हुए हैं. अगर सुबह साढ़े आठ बजे तक के रुझान-नतीजों का गुणा-गणित समझे तो ट्रंप के जीतने के चांस 65% और कमला  के 35% बन रहे हैं.  हम यहां अभी तक के टॉप अपडेट्स दे रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) मैदान में हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने टिम वॉल्ज़ (Tim Walz) को उपराष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाया है. इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. 

    1. अमेरिका में  साढ़े आठ बजे तक के रुझान-नतीजेः डॉनल्ड ट्रंप 178 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कमला हैरिस फिलहाल 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि अमेरिका के चुनाव कई मायने में अलग हैं. अभी कुछ प्रांतों में वोटिंग भी चल रही है, जबकि कई जगह गिनती शुरू हो चुकी है. फाइनल रिजल्ट आने में एक या दो दिन लग सकते हैं.
    2.  US नेटवर्क ने अनुमान लगाया है कि डोनाल्ड ट्रम्प 10 राज्यों में जीत रहे हैं और कमला हैरिस पांच राज्यों में जीत रही हैं. जहां तक ​​इलेक्टोरल कॉलेज संख्या का सवाल है, जो इस चुनाव में विजेता का निर्धारण करेगा,पूर्व राष्ट्रपति 137 वोटों के साथ आगे हैं और हैरिस 99 वोटों के साथ पीछे हैं. प्रत्येक उम्मीदवार 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के जादुई आंकड़े का लक्ष्य बना रहा है.
    3. न्यू हैम्पशर के डिक्सविल नॉच में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट्स मिले हैं. दोनों को 3-3 वोट मिले. डिक्सविल नॉच में रात को वोटिंग शुरू हुई थी. यहां पर सिर्फ 6 वोट डाले गए. वोटिंग शुरू होने के 12 मिनट बाद ही चुनाव परिणाम आ गए.
    4. पेंसिल्वेनिया, एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन के सात स्विंग या बैटलग्राउंड राज्यों से ही ये तय होगा कि आखिर इस बार के चुनाव में कौन जीत हासिल कर अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनेगा. ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला रहा है और मंगलवार को भी, जो कि मतदान का दिन था, दोनों पक्ष बेहद तनाव में दिखे.
    5. राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में वोट डाला है. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया. ट्रंप ने कहा- “मैंने बहुत अच्छी कैंपेनिंग की. अगर वो बैलेट पेपर का इस्तेमाल करेंगे, तो यह सब शाम 10 बजे तक (US समयानुसार) पूरा हो जाएगा. चुनाव नतीजों को कुछ राज्यों में प्रमाणित करने में काफी समय लगेगा. निश्चित तौर पर हमारी जीत पक्की है.”
    6. अमेरिकी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं. वहीं, कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के फिलाडेलफिया और पिट्सबर्ग में अपनी आखिरी रैली की. दोनों उम्मीदवार स्विंग स्टेट्स में डेरा जमाए हुए हैं.
    7. अमेरिका में काउंटिंग का प्रोसेस भी अलग है. उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर ज्यादा होने से नतीजे जल्द आ जाते हैं. लेकिन अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से अधिक वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है. इससे नतीजे जल्द आने में मदद मिलती है.
    8. अगर दोनों के बीच जीत का अंतर कम रहता है, तो अमेरिकी कानून के मुताबिक नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाएगी. अमेरिका के संविधान के हिसाब से टाई होने की स्थिति में फैसला कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद के हाथ में चला जाएगा. खासतौर पर कांग्रेस में चुने गए नए प्रतिनिधि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चुनेंगे. पिछला कंटिनजेंसी इलेक्शन 1800 में हुआ था. इस समय थॉमस जेफरसन और जॉन एडम्स में टाई हुआ था.
    9. एक तरफ जहां कांग्रेस या हाउस राष्ट्रपति को चुनता है. वहीं, सीनेट उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है. हर सिनेटर के पास एक मताधिकार होता है और जो यहां पर जीतता है वह उपराष्ट्रपति बन जाता है. रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने ओहायो के सिनसिनाटी में मंगलवार सुबह वोट डाला. वेंस ने कहा कि वे जीत की उम्मीद कर रहे हैं.
    10. अमेरिका में भारतीयों की आबादी करीब 52 लाख है. इनमें करीब 23 लाख वोटर हैं. ये दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह है. ‘स्विंग स्टेट्स’ जैसे पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन में भारतीयों की अच्छी तादात है. इसबार US इलेक्शन में मुख्य मुद्दे अर्थव्यवस्था, महंगाई, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, हेल्थ केयर, विदेश नीति, बढ़ते अपराध, गन पॉलिसी और लोकतंत्र की रक्षा है. रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास के बीच जंग को रोकना भी मुद्दे में शामिल है

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version