नेतन्याहू ने की ट्रंप से फोन पर बात, युद्ध को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की पुष्टि की. इस कॉल पर उन्होंने ईरान और उसके सशस्त्र समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के अपने देश के ‘दृढ़ संकल्प’ की पुष्टि की. इसकी जानकारी सीएनएन द्वारा दी गई. नेतन्याहू ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने कहा, शनिवार (स्थानीय समय) को “बहुत मैत्रीपूर्ण, बहुत गर्मजोशीपूर्ण और बहुत महत्वपूर्ण बातचीत” हुई और इजरायल को “अपनी जीत पूरी करने” की आवश्यकता के बारे में बताया गया.

    7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुआ था आतंकी हमला

    दोनों लीडर्स ने गाजा में बचे हुए बंधकों को वापस लाने की आवश्यकता पर भी बात की. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक बड़ा आतंकी हमला किया था जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए थे. माना जाता है कि उनमें से लगभग 100 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं.

    इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किए कई काउंटर हमले

    इसके बाद इजरायल ने इसके बाद गाजा में हमास के ठिकानों पर कई काउंटर हमले किए हैं और ऑपरेशन चलाए हैं जिनमें 45000 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, “मैंने बीती रात एक बार फिर इस बारे में अपने दोस्त और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की.” उन्होंने कहा, हमने बहुत मैत्रीपूर्ण और गर्मजोशी से महत्वपूर्ण बातचीत की.

    ट्रंप और नेतन्याहू ने की बातचीत

    सीएनएन के अनुसार उन्होंने कहा, “हमने इजरायल की जीत को पूरा करने की आवश्यकता के बारे में बात की, और हमने अपने बंधकों को मुक्त कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी विस्तार से बात की.” नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल लगातार गाजा में बंधक बनाए गए इजरायलियों को घर वापास लाने की कोशिश कर रहा है. और मैं कहना चाहूंगा कि हम इस बारे में जितनी कम बात करें उतना अच्छा है और भगवान की कृपा से हमें सफलता मिलेगी.”

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version