जॉर्जिया के रेस्तरां में 12 भारतीयों की मौत कैसे हुई?

    जॉर्जिया (Georgia) के पर्वतीय रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए. यहां स्थित भारतीय मिशन ने यह जानकारी दी. जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है.

    भारतीय मिशन ने क्या कहा? 
    भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मिशन को अभी-अभी जॉर्जिया के गुदौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. मिशन मारे गए भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। हर संभव सहायता दी जाएगी.”

    स्थानीय पुलिस ने जॉर्जिया की आपराध संहिता की धारा 116 के तहत जांच शुरू की है. यह धारा लापरवाही से मौत से जुड़ी है.पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, शयन कक्षों के पास एक बंद स्थान में विद्युत जनरेटर रखा गया था, जिसे संभवतः शुक्रवार रात को विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद चालू किया गया था. उसने बताया कि ‘मौत का सटीक कारण’ जानने के लिए फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.

     

     

    कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण कैसे होती है मौत? 
    कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) एक रंगहीन, गंधहीन, और स्वादहीन गैस है, जो अत्यधिक जहरीली होती है। यह शरीर के लिए बेहद खतरनाक है क्योंकि यह रक्त में ऑक्सीजन परिवहन करने की प्रक्रिया को बाधित करती है. CO गैस फेफड़ों में साँस के माध्यम से प्रवेश करती है. CO हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) के साथ बंध जाती है और कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन (Carboxyhemoglobin) बनाती है. इससे मस्तिष्क और हृदय जैसे ऑक्सीजन-निर्भर अंग सबसे पहले प्रभावित होते हैं.मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी से चक्कर आना, बेहोशी और लोगों की मौत होती है.

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version