यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्या हुआ, ये पूरी दुनिया ने लाइव देखा. जेलेंस्की, ट्रंप संग रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे. लेकिन दोनों नेताओं के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा. दोनों नेताओं के बीच बैठक की शुरुआत एक औपचारिक मुलाकात से हुई जरूर लेकिन खत्म वैसे बिल्कुल भी नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. ट्रंप और जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच सहज भाव से शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते तीखी बहस में तब्दील हो गई. दोनों के बीच बहस बढ़ी तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना लहजा सख्त करते हुए जेलेंस्की को समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जेलेंस्की कहां रुकने वाले थे. व्हाइट हाउस में क्या-क्या हुआ, विस्तार से जानिए.









