गर्लफ्रेंड के कमरे में लड़के को मिली अजीब सी चीज, लोगों से पूछा…तो मिला होश उड़ा देने वाला जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर हाल ही में एक पोस्ट ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है. एक यूजर ने r/Whatisthis ग्रुप में तीन तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड के कमरे के वेंट में एक अजीब डिवाइस दिखी. उसने सवाल किया कि क्या यह हिडन कैमरा (Hidden Camera in Room) हो सकता है? इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर मशीन की फोटो डालकर लोगों से पूछा गया था कि वो क्या है? जवाब सुनकर उसके खुद के होश उड़ गए.यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, डिवाइस को देखकर उसे शक हुआ कि यह ‘स्पाई कैमरा’ (Spy Camera Detection) हो सकता है, लेकिन वह पूरी तरह से पक्का नहीं था. इस कारण उसने रेडिट पर लोगों से राय मांगी. इसके बाद कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि, यह वाई-फाई कैमरा (WiFi Camera) हो सकता है और कोई उसकी गर्लफ्रेंड पर नजर रखे हुए था. दूसरे यूजर ने कहा, यह एक नॉर्मल सेंसर भी हो सकता है, लेकिन इसकी बनावट कैमरे जैसी लग रही है. एक अन्य यूजर ने तर्क दिया कि, यह वाई-फाई कैमरा नहीं, बल्कि एक शॉर्ट-रेंज कैमरा है, जिसका रिसीवर बेहद नजदीक होगा. एक ने लिखा, यह कोई बेबी मॉनिटर (Baby Monitor) भी हो सकता है, जिसे बच्चों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here