अब UPI से जल्द निकाल सकेंगे 1 लाख रुपए… जानिए पूरी डिटेल्स

नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब 1 लाख रुपये तक की PF निकासी को UPI से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव समिता डावरा ने दी है. आने वाले कुछ महीनों में शायद मई या जून 2025 तक, आप अपने PF खाते से पैसे सीधे UPI ऐप के जरिए निकाल सकेंगे. इससे पहले PF निकासी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता था और फिर पैसे आपके बैंक खाते में आते थे. लेकिन अब UPI के जरिए निकासी संभव होगी, जिससे पैसे तुरंत आपके खाते में आ जाएंगे.आने वाले कुछ महीनों में, शायद मई या जून 2025 तक, आप अपने PF खाते से पैसे सीधे UPI ऐप के जरिए निकाल सकेंगे. यह सुविधा आपको आसानी से अपने पैसे निकालने में मदद करेगी. इसके अलावा, ऑटो-क्लेम की सुविधा भी मिलेगी, जिसका मतलब है कि दावा अपने आप प्रोसेस होगा, यह आपके लिए एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि आपको अब अपने दावे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here