कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कमेंट मामले में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने फिर से समन भेज पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. ये कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी किया गया, जिसमें कुणाल कामरा को 5 अप्रैल के पहले पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. मुंबई की खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को इसके पहले दो समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कुणाल कामरा दोनों समन के लिए हाजिर नहीं हुए.कामरा के कमेंट से बड़ा विवाद पैदा हो गया है और उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं. उनकी टिप्पणी से नाराज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने संबंधित स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. कामरा ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पूछताछ के लिए दर्शकों को बुलाने की बात कही थी. मीडिया के एक वर्ग ने भी पुलिस द्वारा दर्शकों को नोटिस जारी किए जाने की खबर दी जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य की भाजपा नीत महायुति सरकार पर निशाना साधा. पुलिस ने जांच के तहत कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की मानहानि और सार्वजनिक शरारत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को साफ किया कि यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था उस शो के श्रोताओं को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने महानगर के एक स्टूडियो में आयोजित कामरा के संबंधित कार्यक्रम के सिलसिले में किसी भी दर्शक को पूछताछ या बयान दर्ज करने के लिए नहीं बुलाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here