झारखंड में चाईबासा के बाल सुधार गृह से लगभग 21 बच्चे दरवाजा तोड़कर भाग गए. बच्चों ने पहले पहले बाल सुधार गृह में रखा सामान तोड़ा, खूब उत्पात मचाया और फिर बाल सुधार गृह के दरवाजे को जबरदस्ती खोलकर भाग गए. ये पूरी घटना वहां लेग सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. हालांकि, भागे हुए 21 बच्चों में 4 मिल गए हैं. लेकिन इस घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. जानकारी मिलते ही जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बाल बंदियों ने सुधार गृह में जमकर उत्पात भी मचाया. उन्होंने मुख्य गेट का ताला और सीसीटीवी कैमरा सहित कई कीमती सामान को तहस-नहस कर डाला. संभावना जताई जा रही है कि भागने वाले बाल बंदियों की संख्या 20 से भी ज्यादा हो सकती है. इनमें से कई बाल बंदी गंभीर संज्ञेय अपराधों के आरोपी हैं. ज्यादातर बंदी इसी जिले के रहने वाले हैं.बताया गया है कि शाम के वक्त बाल बंदी सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे. उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद आपस में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान उन्होंने अलग-अलग कमरों में घुसकर कुर्सी, टेबल, पंखा सहित कई सामान तोड़ डाले. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद बाल बंदियों का समूह मुख्य गेट पर पहुंचा और सबने मिलकर ताला तोड़ डाला.