वक्फ बिल लोकसभा में आज किया जाएगा पेश, बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया ह्विप

वक्फ विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को व्हिप जारी किया. पार्टी के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल द्वारा जारी व्हिप में बुधवार, 2 अप्रैल को सभी लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को सभी सांसदों को तीन लाइन व्हिप जारी किया गया. पार्टी ने लोकसभा में 2, 3 और 4 अप्रैल को होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों को देखते हुए यह व्हिप जारी किया है. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल शुरू से ही असहमति जता रहे हैं. उनका कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर प्रभाव डाल सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here