गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) 10वीं की रिजल्ट डेट सामने आ गई है. गोवा बोर्ड कल यानी 7 अप्रैल को 10वीं रिजल्ट जारी करेगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in या फिर results.gbshsegoa.net पर शाम 5 बजे रिजल्ट देख पाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी जानकारी सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी करनी होगी. इसके बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं.गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 18,838 रेगुलर स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. जिसमें 9280 लड़कें और 9558 लड़कियां शामिल हैं.गोवा बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले प्रेस रिलीज जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एसएससी पब्लिक परीक्षा मार्च 2025 का परिणाम 7 अप्रैल को शाम 5.00 बजे गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पोरवोरिम, गोवा के कॉन्फ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर में घोषित किया जाएगा.गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 को डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए digilocker.gov.in डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको Goa SSC Result सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा.