समाजवादी पार्टी नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के आठ ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. ईडी की ये कार्रवाई लखनऊ, मुंबई, नोएडा और गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर चल रही है. विनय शंकर तिवारी पर फर्जी तरीके से बैंकों से करोड़ों रुपये लोन लेने के आरोप है. बता दें कि विनय शंकर तिवारी यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे हैंसमाजवादी पार्टी नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई के ठिकानों सहित देश में करीब दस जगहों पर ईडी ने एक साथ रेड डाली है. सोमवार की सुबह हुई इस कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली थी. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाना है.