बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक रैली के दौरान खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया. इसके साथ ही तेजस्वी ने महागठबंधन की अन्य पार्टियों को भी साफ संकेत दे दिया है. तेजस्वी ने लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने का दावा करते-करते कह दिया कि ‘जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री’ बनेगा. साथ ही यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर भी जमकर हमले बोले. तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधत करते हुए कहा कि कहा कि हम लोगों की जब सरकार आएगी तो माई-बहिन मान योजना के जरिए हम गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में हर महीने ढाई हजार रुपये डलवाएंगे. वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे और 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. आप लोग चिंता मत करिए, जिस दिन आपका बेटा-भाई तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा, जो लोग नाले के किनारे बसे हैं, जो लोग रैन बसेरे में बसे हैं, झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे हैं, सबको पक्के मकान में रखवाना हमारी जिम्मेदारी है.