अमेरिकी सामान पर चीन के 34% टैरिफ (US-China Tariff War) लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर बीजिंग ने टैरिफ वापस नहीं लिया तो वहां से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. अब दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. सबकी नजर अब इस बात पर है कि जिनपिंग अब क्या कदम उठाएंगे.अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच इसे लेकर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है.अमेरिका ने चीन (US-China Tariff War) से आयात होने वाले सामान पर कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की जानकारी दी. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन पहले ही चीन को 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है. अब चीन सामान पर अमेरिका का नया टैरिफ 104 प्रतिशत तक पहुंच गया है.