अमेरिका में शेयर बाजार की चार दिन की भारी गिरावट ने ग्लोबल मार्केट को हिला कर रख दिया है. ट्रंप के नए टैरिफ लागू होने से पहले निवेशकों की बेचैनी बढ़ गई है और इसका सीधा असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखा गया. S&P 500, Nasdaq और Dow Jones जैसी बड़ी इंडेक्स लगातार गिर रही हैं, और इसके चलते निवेशकों के 5.83 ट्रिलियन डॉलर डूब चुके हैं. वहीं जापान, कोरिया और अन्य एशियाई देशों के शेयर बाजार भी आज यानी 9 अप्रैल को लाल निशान में खुले हैं. इस नेगेटिव सेंटीमेंट के चलते भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.मंगलवार को US स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बाद एक और गिरावट दर्ज की गई. Dow Jones में दिन के ऊपरी स्तर से करीब 2,000 पॉइंट की गिरावट आई और यह 320 पॉइंट नीचे 37,645.59 पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 करीब 1.6% गिरकर 4,982.77 पर पहुंचा और Nasdaq 2.15% गिरकर 15,267.91 पर बंद हुआ.