आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा कदमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा योजना ने बुरहानपुर जिले में न केवल हुनर को पहचान दी है, बल्कि यहां के कई घरों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है. इस योजना के तहत जिले के दर्जनों महिला-पुरुषों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में आत्मनिर्भरता की नई राह पकड़ी है.बुरहानपुर की महिलाओं ने 6 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण लेकर अब कपड़े सिलने के ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं, पहले जो महिलाएं घरों तक सीमित थीं, अब वे अपने हुनर से न सिर्फ आर्थिक रूप से सक्षम बन रही हैं, बल्कि आत्मविश्वास से भी भर चुकी हैं। कुछ महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेकर खुद का छोटा पार्लर भी शुरू कर दिया है, जिससे उन्हें नियमित आय प्राप्त हो रही है.पुरुषों ने भी इस योजना के अंतर्गत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. किसी ने कारपेंटर का कार्य सीखा, तो किसी ने फिशिंग नेट बनाना. विशेष रूप से मछुआरा समुदाय में यह प्रशिक्षण अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ है, जहां प्रशिक्षित युवाओं द्वारा बनाई गई मजबूत फिशिंग नेट का उपयोग स्थानीय मछुआरे कर रहे हैं.