भगौड़ों के बुरे दिन आए! भारत वापसी पर खौफ में चोकसी, चलेगा तहव्वुर वाली चाल

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘‘धोखाधड़ी” मामले में संलिप्तता के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस को ‘‘हटा दिया गया” था और तभी से भारतीय एजेंसियां उसे प्रत्यर्पण के माध्यम से भारत लाने के प्रयास में लगी हैं. इधर भारत वापसी की खौफ में चोकसी भी अपने आप को बचाने के लिए तहव्वुर राणा वाली चाल चलने की तैयारी में है. मेहुल चोकसी की कानूनी टीम खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसकी रिहाई के लिए अपील दायर करने की तैयारी में हैबेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद उसकी लीगल टीम भी ऐक्टिव हो गई है. उसके वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की कि उनके मुवक्किल को गिरफ्तार किया गया है और वह इस वक्त कस्टडी में है. अग्रवाल के मुताबिक चोकसी की गिरफ्तारी को चैलेंज किया जाएगा. उन्हें जेल न भेजे जाने की अपील की जाएगी. इसका आधार उनकी खराब सेहत और कैंसर का चल रहा इलाज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here