अलीगढ़ की चर्चा देश भर में हो रही है. हर कोई सास के दामाद के साथ भाग जाने की चर्चा कर रहा है. दोनों के घरवालों ने खूब समझाया, मिन्नतें कीं, मगर नहीं माने. दामाद के पिता ने तो बेटे से नाता तोड़ लिया है, लेकिन सास के पति ने ऐसा पेंच फंसा दिया है कि सास-दामाद का प्यार अब उनके लिए गले की फांस बन जाएगा. दोनों के लिए अब एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई. स्थिति ये हो गई है न तो उन्हें प्यार नसीब होगा और न ही परिवार.सास दामाद की पूरी कहानीमडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में 6 अप्रैल को एक महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ रफूचक्कर हो गई. लड़की शादी के सपने संजो रही थी, मगर अचानक शादी से 10 दिन पहले उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. रंग में भंग पड़ चुका था. शादी वाले दिन अचानक 16 अप्रैल को भागे हुए सास सपना और दामाद राहुल खुद ही अलीगढ़ के दादों थाने में हाज़िर हो गए. राहुल ने बताया कि अलीगढ़ से भागकर दोनों कासगंज, बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर तक पहुंच गए, लेकिन जैसे ही मोबाइल ऑन किया. सोशल मीडिया पर खुद की फोटो और खबरें देख चौंक गए. फिर फैसला लिया कि अब वापस चला जाए. दोनों ने किराए की गाड़ी पकड़ी और थाने आ पहुंचे. सपना ने बताया कि बेटी की शादी तय होने के बाद राहुल से उसकी फोन पर लंबी-लंबी बातें होने लगीं. उसका पति शराब पीकर लगभग रोज मारपीट करता था. इसके कार वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी. ऐसे में राहुल उसका सहारा बना. शादी से पहले उसने घर से 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर पैक किए और राहुल के साथ निकल ली. सास ने कहा, “हर दिन ताना मिलता था, गाली सुननी पड़ती थी… कहते थे तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं सच में भाग गई…