जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू ने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन 3 घंटे की उड़ान के बाद उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. इससे वो खासे नाराज आए. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की. अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की नाराजगी पर दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन का जवाब सामने आया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने उन्हें हुई असुविधा पर खेद जताया और कहा कि रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण समस्या हुई है.दरअसल उमर अब्दुल्ला ने रात 1:08 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था बहुत खराब है. जम्मू से रवाना होने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर की ओर ले जाया गया. इसलिए मैं रात एक बजे भी यहां हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे.”