जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले शख्स की पहचान कर्नाटक के शिवमोग्गा इलाके के मंजूनाथ के रूप में की गई है. मंजूनाथ के परिवार ने यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की गोलीबारी में शिवमोग्गा के निवासी मंजूनाथ की मौत हो गई है. मंजूनाथ शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे.