दिल्ली में हुआ वक्फ बचाओ सम्मेलन, वक्फ कानून के खिलाफ लंबी लड़ाई का ऐलान

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंगलवार को दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में ‘वक्फ बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया गया.इसमें मुस्लिम उलेमाओं के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए.इनमें एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, राजद के प्रोफेसर मनोज झा और सपा के धर्मेंद्र यादव प्रमुख थे. सम्मेलन में शामिल हुए लोग वक्फ कानून के विरोध में अपने कंधे पर काली पट्टी बांधकर आए थे. सम्मेलन को संबोधित करने वालों ने कहा कि वक्फ कानून के खिलाफ शुरू हुई यह लड़ाई काफी लंबी है और इसे कानून के दायरे में रहकर ही लड़ना होगा.सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य महाराष्ट्र के परभणी निवासी रफीउद्दीन अशरफी ने कहा,”हमने सिर पर कफन बांध लिया है.उन्होंने कहा कि वक्फ कानून वापस लो, हम अपने सरों का नजराना देने के लिए तैयार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here