जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही राज्य में हलचल तेज है और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रहे हैं. बता दें कि इसी क्रम में सुरक्षाबलों द्वारा लगभग 10 पाकिस्तानियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं. इसके साथ ही देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर चीन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन देने की कसम खाई और संयम बनाए रखने का आह्वान किया.