ट्रंप-जेलेंस्की की वेटिकन वार्ता यूक्रेन में शांति ला सकती है? जानिए अगले 14 दिन अहम क्यों

वेटिकन में दुनिया भर के नेता जमा हुए थे. कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई देने के लिए सब एक साथ आए थे. यहीं पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई. इसे दोनों पक्षों ने ऐतिहासिक बताया है. सवाल है कि क्या इससे यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते पर मुहर लगाने में मदद मिलेगी. इसका पुख्ता जवाब तो आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा.पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के समय एक साथ लाए गए, अमेरिकी और यूक्रेनी राष्ट्रपति सेंट पीटर्स बेसिलिका की विशाल गुफा में लाल और सुनहरे रंग की कुर्सियों पर एक दूसरे के करीब बैठे थे. फरवरी में व्हाइट हाउस में पूरी दुनिया के सामने तू-तू मैं-मैं के बाद यह उनकी पहली बैठक थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here