मध्यप्रदेश : मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कुएं में गिरी वैन, 12 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को तेज रफ्तार वैन, मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कुएं में गिर गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार सहित 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है, जो लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरा था. यह हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा गया, ‘मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here