एक झंडा…जो सड़क पर पड़ा था…एक स्कूली छात्र आया, उसने झंडे को उठाया..और जो हुआ, उसने पूरे देश को चौंका दिया. मामला यूपी के अलीगढ़ का है. और ये झंडा है पाकिस्तान का. बताया जा रहा है कि ये छात्र अपने दोस्तों के साथ जा रहा था. रास्ते में पाकिस्तानी झंडा सड़क पर गिरा था. तभी एक दोस्त ने कहा कि ये झंडा क्यों पड़ा है? हटा दे. छात्र ने झंडा उठाने की कोशिश की. और वहीं से शुरू हुई उसकी परेशानी. इसी दौरान वहां मौजूद हिंदूवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने छात्र को पकड़ लिया. छात्र पर आरोप लगे कि वो झंडे की ‘हिफाजत’ कर रहा है. लेकिन ये मामला यहां शांत नहीं हुआ. छात्र माफी मांगता रहा, रोता रहा. लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था.