मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट में स्थित कैसर ए हिंद नाम की चार मंजिला इमारत को महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में “जादुई” इमारत कहा जाता है. इसे जादुई इमारत इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसके भीतर दाखिल होने के बाद अक्सर राजनेताओं के सुर और उनकी पार्टियां बदल जातीं हैं. बीते 10 सालों तक इस इमारत ने महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित किया. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का दफ्तर है. ये एक बार फिर खबरों में है, क्योंकि इसमें बीते रविवार आग लग गई.आग बुझाने में दमकल विभाग को बारह घंटे से ज़्यादा समय लगा. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी के नेताओं का आरोप है कि यह अग्निकांड कोई हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है.