कब, कहां, कैसे वार… PM मोदी ने सेना को दे दिया ‘फ्री हैंड’, सिग्नल क्लियर है

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को लेकर देश बहुत ही गुस्से में है. भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार एक्शन मोड में हैं. पानी रोकने से लेकर अन्य कार्रवाई तक, सबकुछ किया जा रहा है.आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सेना को फ्री हैंड (Army Free Hand) दे दिया है. सेना के पास अब आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए खूली छूट है. पाकिस्तान को कैसे जवाब देना है, लक्ष्य क्या होगा, मोड और समय क्या होगा और कब कौन सा फैसला लेना है, ये सेना खुद तय करेगी. सरकार की तरफ से उनके पास अब खुली छूट है. अपने आवास पर हुई बैठक में पीएम मोदी ने सेना की पेशेवर क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास और भरोसा जताया.दुश्मन को पहलगाम में गई एक-एक जान का हिसाब देना होगा. बैसरन में पर्यटकों पर गोलियां बरसाते समय आतंकियों के आकाओं ने ये सोचा नहीं होगा कि उनको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना होगा. भारतीय सेना ने अपने तरीके से जवाब देना शुरू किया तो उनका क्या ही हाल होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here