कोलकाता के एक इमारत में लगी भीषण आग, अबतक14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास एक इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान चलाया गया. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, “यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. अबतक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.”महात्मा गांधी रोड के किनारे स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here