मौसम में लगातार बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत के लोगों को कभी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों के घरों के फैन और कूलर पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अचानक आसमान में छाए बादलों से कुछ देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिलती दिखाई देती है. 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना भी जताई है. इसके अलावा बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी के चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 30 अप्रैल के दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का भी सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा. इस दिन अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 1 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.