राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले चार आतंकवादी संभवतः अभी भी इलाके में मौजूद हैं और सेना और स्थानीय पुलिस की तलाशी से बचे हुए हैं. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी आत्मनिर्भर हो सकता हैं और इस वजह से वो घने जंगलों में छिपे हुए हो सकते हैं, जो यह बताता है कि आखिर वो अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए हैं. आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने इस भीषण आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है. बता दें कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 सैनिकों को मारने वाले आतंकी हमले के बाद हाल ही में पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला सबसे भयावाह रहा है.