गुरुवार शाम को भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में एक नेपाली स्नातक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई, तीन महीने से भी कम समय में ऐसा दूसरा मामला है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रिशा शाह नाम की एक नेपाली छात्रा भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई. तीन महीने के भीतर परिसर में नेपाली छात्रा से जुड़ी यह दूसरी ऐसी घटना है. इन्फोसिटी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आयुक्त एस देवदत्त ने पुष्टि की कि अधिकारी छात्रा की मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा, “हमने भारत में नेपाल के दूतावास को घटना के बारे में सूचित कर दिया है और शव को एम्स भुवनेश्वर भेज दिया है.”