एयरपोर्ट पर जब स्टाफ ने एक यात्री का सामान खोला तो उसमें बांसुरी का बंडल मिला, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे यहीं पर एक लाइव कॉन्सर्ट देखेंगे, लेकिन फिर कुछ ऐसा ही हुआ. राजस्थान के एक बांसुरी आर्टिस्ट द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के हिट गाने तेरी मिट्टी बजाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. @artist_mehboob_flute द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 44 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.वीडियो की शुरुआत में सुरक्षाकर्मी महबूब के सामान की जांच करते हैं, जिसमें बांसुरियां भरी हुई दिखती हैं. फिर वह एक बांसुरी उठाता है और मधुर धुन बजाना शुरू कर देता है. महबूब ने अपने कैप्शन में लिखा, “रायपुर एयरपोर्ट पर हमने एयरपोर्ट स्टाफ के अनुरोध पर एक छोटी सी प्रस्तुति दी! संगीत प्रेमियों के बीच एयरलाइन स्टाफ के साथ मस्ती की, संगीत से जुड़कर खुशी हुई.”