पीएम से लेकर रक्षा मंत्री और डोभाल तक… आज हाई लेवल बैठकों का दौर, तीनों सेनाध्यक्ष साउथ ब्लॉक पहुंचे

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्‍तान के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके कई शहरों पर बीती रात ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. इससे पाकिस्‍तान में भारी नुकसान हुआ है. आज सुबह भी बॉर्डर पर काफी हलचल है. इधर, हाई लेवल बैठकों का दौर चल रहा है. तीनों सेनाध्यक्ष साउथ ब्लॉक पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों से मिलने जा रहे हैं. इस बीच बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की. बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान की फायरिंग के बीच कुछ घुसपैठिए भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इनकी संख्या 10 से 12 बताई जा रही है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सभी को ढेर कर दिया. दिल्‍ली से कश्‍मीर तक के 10 बड़े अपडेट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here