पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने उनके सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के इस दुस्साहस के खिलाफ भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया है. जिसमें उसे काफी नुकसान होने की भी रिपोर्ट है. सेना के जवाबी कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी LOC पर जबरदस्ती फायरिंग शुरू कर दी है. उरी सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में एक महिला की मौत सूत्रों के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में एक महिला की मौत की खबर आ रही है. हालांकि, सेना ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तानी सेना सीमा से सटे गांवों को भी निशाना बना रहा है.कुपवाड़ा, पुंछ और अखनूर में भी पाकिस्तान ने की जबरदस्त फायरिंगपाकिस्तान ने गुरुवार रात कुपवाड़ा, पुंछ और अखनूर में भी जबरदस्त फायरिंग की है. बताया जा रहा है आधी रात को कुछ समय के लिए पाकिस्तान ने अपनी गोलीबारी को कम किया था लेकिन शुक्रवार तड़के उसने एक बार फिर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.