भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 24 एयरपोर्ट्स बंद, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tensions) को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सूचित किया है कि गुरुवार शाम तक देश भर के 24 एयरपोर्ट्स को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है. भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते वॉर (India Pakistan War) के खतरे के जवाब में, कई भारतीय एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से सिक्योरिटी चेक को देखते हुए अतिरिक्त समय देने और बढ़ी हुई सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया गया है.मंत्रालय ने एयरपोर्ट्स बंद होने की अवधि या इस कदम के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं किया.हालांकि, एयरपोर्ट्स को बंद करना एक व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसमें कई प्रभावित एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब या रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here