पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे कम करने की कोशिशों के बजाय पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के पार पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर है. भारतीय जवाबी कार्रवाई में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. एलओसी पर लगभग सभी जगहों पर फायरिंग हो रही है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा पुंछ, कुपवाड़ा, अखनूर और उरी जैसे इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. अब्दुल्ला जम्मू पर कल असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं.”