रात के अंधेरे में जब दुश्मन भारत की सरजमीं को निशाना बना रहे थे, तब हमारा ‘सुदर्शन’ यानी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पहरेदार बनकर उनके हर मंसूबे को मात दे रहा था. भारतीय वायु सेना ने लगातार दूसरी रात जम्मू से लेकर पठानकोट तक, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया (India Pakistan Tensions) लेकिन उसकी हर कोशिश को नाकाम करने के लिए रूस में बने इस S-400 डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया. भारत ने ‘जंग’ की एक और रात एकतरफा जीत ली है और इसका हीरो बनकर सामने आया है S-400 डिफेंस सिस्टम. तो चलिए आपको इस एक्सप्लेनर में हम एकदम आसान भाषा में बताते हैं कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम काम कैसे करता है और सरकार ने इसकी खरीद के लिए कैसे जोर लगा दिया था.S-400 दुनिया के सबसे एडवांस लंबी दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है. यानी इसकी यह दुश्मन देश से आने वाले ड्रोन या मिसाइल को हवा में ही डिटेक्ट करता है, उसको ट्रैक करता है और उसको लैंड करने से पहले ही हवा में मार गिराता है. S-400 को भारतीय सेवा में “सुदर्शन चक्र” के रूप में जाना जाता है, जो भगवान विष्णु के पौराणिक दिव्य हथियार का प्रतीक है.