बुरी तरह से बौखला गया. जबकि भारती सेना ने किसी आम नागरिक को निशाना तक नहीं बनाया था. लेकिन अपने 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत वह बर्दाश्त नहीं कर सका. यही वजह है कि गुरुवार शाम उसने हमारे आम नागरिकों को निशाना बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. जम्मू-कश्मीर से लेकर अमृतसर और जैसलमेर तक दुश्मन की नजर हर एक जगह पर थी. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन (Indian Air efence System) के आगे वह टिक नहीं सका और उसे मुंह की खानी पड़ी.भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 समेत कम से कम चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया. इससे एक बात को साफ है कि दुश्मन जब भी हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसे ऐसे ही मुंह की खानी पड़ेगी. सियालकोट, लाहौर, सरगोधा, मुल्तान और फैसलाबाद समेत पाक के 5 शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया. पाकिस्तान अब सदमे में है.