ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे. अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे. जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के 4 फाइटर विमान, 8 मिसाइल सहित दर्जनों ड्रोन मार गिराए. भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात है. लेकिन आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा नहीं की गई है.