हम भारत और पाकिस्‍तान के बीच नहीं पड़ेंगे: बढ़ते तनाव पर बोले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसे लेकर अमेरिका के उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे. यह भारत और पाकिस्‍तान के बीच का मामला है. साथ ही वेंस ने कहा कि उम्‍मीद है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा. इससे पहले अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और बातचीत जारी रखने की अपील की है. इसके साथ ही तुर्की ने भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अपनी चिंता जताई है. तुर्की के राष्‍ट्रपति ने कहा है कि हम तनाव करने की कोशिश में जुटे हैं. अंतरराष्‍ट्रीय संघर्षों से अमेरिका के अलग होने के समर्थक रहे जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा, “हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जिससे मूल रूप से हमारा कोई सरोकार नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते और इसलिए हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here