पानीपत के बाद अब कैथल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों को सूचना भेजने के आरोप में कैथल पुलिस ने संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि देवेंद्र पाकिस्तान को कई अहम खूफिया जानकारी उपलब्ध करवाता था. पुलिस फिलहाल देवेंद्र से पूछताछ कर रही है.