गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अब गर्मी ने अपना कहर भी दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के कई हिस्सों में एसी के बिना राहत मिलना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप एसी चलाने का सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप गर्मी से छुटकारा भी पा सकेंगे, बिजली का बिल भी बचा पाएंगे और साथ ही साथ एसी का मेंटेनेंस भी ठीक से रख पाएंगे। यहां हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एसी चलाने से पहले ध्यान में रखना है।AC चलाने से पहले ध्यान दें ये बातेंAC की सर्विसअगर आपके पास पुराना एसी है तो सबसे पहले उसकी सर्विस करवाएं। बिना सर्विस एसी चलाने से वह ठीक से कूलिंग नहीं करेगा और ज्यादा देर तक एसी चलाएंगे तो उससे बिल भी ज्यादा आएगा। इसके अलावा एसी की सर्विस करवाने से उसके खराब होने की संभावना कम हो जाती है। वहीं आप नियमित सर्विस करवाते रहेंगे तो उससे आपको एसी में आ रही किसी भी खराबी के बारे में समय रहते हुए पता चल जाएगा।










