पार्क बेंच में 6 घंटे तक फंसी बच्ची की उंगलियां, डॉक्टर्स भी नहीं कर सकें मदद तब काटा गया मेटल

नोएडा के सेक्टर 53 में कंचनजंगा मार्केट के पीछे पार्क में लगी बेंच में एक 7 साल की बच्ची ने खेल-खेल में दोनों हाथ बेंच पर रखे और बेंच में बने छेद में उंगलियां डाल दीं. थोड़ा दबाव देकर डाली गई ऊंगलियां फिर उन छेदों में फंस गईं. उंगली निकालने की नाकाम कोशिश के बाद बच्ची रोने लगी तो आस-पास के लोग वहां जुट गए. लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी तब फायर टीम मौके पर पहुंचीं.मेटल बेंच को काटकर निकाली बच्ची की उंगलियांफायर सर्विस टीम द्वारा अपनी रेस्क्यू टूल्स एवं बाहर से आयरन वर्क करने वाले व्यक्तियों को बुलाकर उनकी मदद से बच्ची की दोनों उंगलियों से मेटल को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर बच्ची की उंगलियों को लगभग 06 घंटे की कड़ी मेहनत से सुरक्षित निकाला गया. सेक्टर-53 के सेंट्रल पार्क में खेलने पहुंची सात साल की अंशिका की उंगली बेंच में बने छेद में और काफी प्रयास करने पर भी उंगली नही निकली. खून का फ्लो बंद होने से नीचे फंसी ऊंगलियों में सूजन आती जा रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here